Skip to main content

स्त्री-पुरुष अनुपात में असंतुलन



में आजकल कन्या भ्रूण हत्याओं के कारण लगातार लड़कियों की संख्या में कमी हो रही है यह चिन्ताजनक है क्योंकि लड़्कियों के विना समाज चल सकता है क्या? स्त्री और पुरुष किसी समाज के आधारभूत और अनिवार्यघटक हैं पर हमारे यहाँ आजकल इस सर्वमान्य तथ्य को नज़र अन्दाज़ करके लड़कियों को अनावश्यक तत्त्वसमझा जाने लगा है इसी का परिणाम है कि आज हमारी सरकार यहाँ काम कर रहे एनजीओ सभी इस विषय मेंचिन्तित हैं चिन्ता इस सन्दर्भ को लेकर भी है कि यदि स्त्री-पुरुष अनुपात में बहुत बड़ा अन्तर हुआ तो समाज मेंस्त्रियाँ सर्वथा असुरक्षित हो जायेंगी तथा पर्दा-प्रथा जैसी कुरीतियाँ फिर से जन्म लेने लगेगीं ।कोई भी कुरीतिविषमता में ही जन्म लेती है स्त्रियों की कम संख्या एक प्रकार की विषमता ही है समाज में इस प्रवृत्ति के यदितह में हम जायें तो देखेंगे कि इसका मूल कारण दहेज-प्रथा है माता-पिता कभी यह नहीं चाहते कि उनकी पुत्रीको उसके अनुरूप घर-वर मिले और इसके लिये वे भरसक प्रयत्न करते हैं पर उनके इस प्रयत्न में दहेज एकबहुत बड़ा अवरोधक बनकर खड़ा हो जाता है और अन्ततः अनेक माता-पिता को अपनी पुत्री को उससे कहींअयोग्य व्यक्ति को ब्याहना पड़ता है जिससे उनका हृदय रो पड़ता है उस समय उनके पास अपनी विवशता परआँसू बहाने के सिवा कुछ नहीं रहता। उस मनोभूमि में मात्र वह यही सोंच सकते हैं कि काश! मेरे बेटी ही होती तोआज मुझे ये दुर्दिन देखना पड़ता कविवर सूर्यकान्त त्रिपाठी "निराला" की कविता "सरोजस्मृति " इसका एकसशक्त उदाहरण है जिसमें वे अपनी व्यथा-कथा स्वयं कह उठते हैं आज स्वतन्त्रता के छः दशक बाद भी स्थितिमें कुछ सुधार नही हुआ है बल्कि स्थिति बद् से बदतर हो गयी है समाज में आज दहेज के लोभियों की गिनतीनही की जा सकती स्थिति यह है कि कुछ लोग जो बाहर से स्वयं को दहेज विरोधी दिखाते हैं वही लोग जबअपने पुत्र का विवाह करते हैं तब उसके जन्म से लेकर विवाह के दस वर्ष बाद तक का उसके ऊपर लगने वाला पूराखर्चा वसूल लेते हैं बात वही होती है बस अपनी पटुता से वे दूसरी तरह कहकर लड़की के पिता को निचोड़ने काभरसक प्रयत्न करते हैं बात यहीं नहीं समाप्त हो जाती विवाह के बाद बच्चे भी हो जाने तक उनकी दहेज की माँगबन्द नही होती उसके लिये वे पुत्रवधू को अमानवीय प्रताड़नाएं भी देने से नहीं चूकते जिसके चलते आज असंख्यबेटियाँ या तो ससुराल वालों के द्वार जबरदस्ती मौत की गोद में सुला दी जाती हैं अथवा इन सब से ऊबकर स्वयंमौत का रास्ता चुन लेती हैं और माता-पिता को जीवन भर अपनी विवशता पर आँसू बहाने को छोड़ जाती हैं।आश्चर्य की बात यह है कि इस कार्य में आगे रहने वालों में महिलाओं की संख्या पुरुषों से कहीं अधिक है बहुओं कोप्रताड़ित करने के जितने मामले आयेदिन समाचार-पत्रों में आते रहते हैं उनमें महिलाओं द्वारा प्रताड़ना काप्रतिशत अधिक रहता है यह और भी चिन्ताजनक बात है ।इन्ही सब के चलते आज भारतीय समाज में ऐसेलोगों की संख्या अधिक हो गयी है जो बेटियाँ नहीं चाहते क्योंकि जन्म देकर उनको जीवन भर घुट-घुट कर जीतादेखने से अच्छा है कि उनका जन्म ही हो परन्तु यह प्रवृत्ति आदर्श समाज के लिये बहुत घातक है इससेभरतीय समाज में वे कुरीतियाँ पुनः व्याप्त हो जायेंगी जिनको मिटाने के लिये अनेक सुधार आन्दोलन चलाये गये इस प्रवृत्ति को रोकने का एकमात्र उपाय यही है कि समाज से इस दहेज प्रथा का समूलोच्छेद किया जाय इसी एककार्य से समस्त कार्य सिद्ध हो जायेंगे समाज में स्त्रियों को उनका सम्मान मिलने लगेगा तथा समाज में तद्विषयककुरीतियाँ भी घर नहीं करने पायेंगी अतः आज व्यक्ति, समाज, सरकार स्वयंसेवी संगठनों को इस विषय मेंजागरूक होंने तथा ठोस कारगर कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य के संकट से बचा जा सके

Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्रद्रोही अपने कुकृत्यों व करतूतों द्वारा JNU में पढ़ने आने वाली देश की प्रज्ञा का अपमान न करें और उसे बदनाम न करें

JNU आजकल राष्ट्रद्रोही गतिविधियों, कश्मीर के अलगाववाद व पाकिस्तान-परस्त नारों के कारण चर्चा में है। कुछ लोगों व गिरोहों की काली करतूत के कारण यह प्रतिष्ठान अपनी प्रतिष्ठा खो रहा है। #JNU वह प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान है जिसने देश को अनेक नीति-नियन्ता, विचारक, शिक्षक, विद्वान व प्रशासक दिये हैं। हमारे सैन्य अधिकारियों को भी JNU डिग्री देता है। राष्ट्र-विकास व राष्ट्र-प्रतिष्ठा के विविध क्षेत्रों में इस विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यद्यपि यहाँ लगभग हल काल में कुछ राष्ट्रद्रोही व्यक्ति व गिरोह रहे हैं परन्तु इसका यह अर्थ कदापि नहीं है कि पूरा विश्वविद्यालय ही द्रोही व विध्वंसात्मक है। यहाँ से अनेक ऐसी प्रतिभायें भी प्रसूत हुयी हैं जिन्होंने देश का गौरव बढ़ाया है। अनेक ऐसे लोग भी हुये हैं जो यहाँ विद्यार्थी जीवन में वामपंथ के तिलिस्म में फंसे तो जरूर पर परिसर से बाहर निकलते ही उस तिलिस्म से निकलकर राष्ट्रसेवा में लग गये। अनेक लोग हैं जिन्हें राष्ट्रीय अस्मिता का प्रत्यभिज्ञान हुआ है। #JNU भारत का एक ऐसा विश्वविद्यालय है जहाँ आप न्यूनतम व्यय पर गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा सहजता से

प्रेम

भारतीय संस्कृति में प्रेम के अनेक रूप हैं-वात्सल्य,स्नेह,अनुराग,रति,भक्ति,श्रद्धा आदि। परन्तु वर्तमान समय में प्रेम मात्र एक ही अर्थ में रूढ हो गया है, वो है प्यार जिसको अंग्रेज़ी मे "LOVE" कहते हैं। प्रथमतः प्रेम शब्द कहने पर लोगो के मस्तिष्क में इसी "LOVE" का दृश्य कौंधता है। प्रत्येक शब्द की अपनी संस्कृति होती है । उसके जन्मस्थान की संस्कृति, जहाँ पर उस शब्द का प्रथमतः प्रयोग हुआ। अतः प्रेम और "LOVE" को परस्पर पर्यायवाची मानने की हमारी प्रवृत्ति ने प्रेम शब्द से उसकी पवित्रता छीन ली है। परिणामतः प्रेम शब्द कहने से हमारे मस्तिष्क में अब वह पावन भाव नही आता जो हमें मीरा,सूर, कबीर,तुलसी, जायसी, घनानन्द, बोधा, मतिराम, ताज, रसखान,देव और बिहारी प्रभृत हिन्दी कवियों तथा कालिदास जैसे संस्कृत कवियो की रचनाओं में देखने को मिलता है। आज हम विस्मृत कर चुके हैं कि इस"LOVE" के अतिरिक्त भी प्रेम का कोई स्वरूप होता है। आज का "प्रेम कागज़ी फूलों के गुलदस्तों" में उलझकर अपनी वास्तविक सुगन्ध खो बैठा है। आज हम अपने शाश्वत, सनातन प्रेम के उस स्वरूप को व

सन्तो आई ’मित्रता’ की आँधी रे!

क्या बात है! आजकल जनता पार्टी "परिवार" एक होने जा रहा है। अरे! न केवल जा रहा है अपितु गले मिलने के लिये आकुल, आतुर है, छटपटा रहा है। अब न कोई समाजवादी पार्टी होगी, न  जनता दल यूनाटेड, न राष्ट्रीय जनता दल, न जनता दल (एस) , न इंडियन नेशनल लोकदल  और न कोई समाजवादी जनता पार्टी, अब बस एक "परिवार?" होगा जनता पार्टी। मुलायम, शरद यादव, नितीश, लालू, देवेगौडा, दुष्यंत चौटाला और कमल मोरारका परस्पर गले मिलने हेतु लपक रहे हैं। यही नहीं वैवाहिक सम्बन्ध भी स्थापित किये जा रहे हैं तथा उसकी सम्भावनायें भी तलाशी जा रही हैं। आखिर कौन सी वह बात है जो इन सभी शत्रुता के अभिनेताओं  और शत्रुओं में इतना असीम प्रेमरस घोल रही है? यह सोचने की बात है भाई कि कल तक लालू को पानी पी-पीकर कोसने वाले नितीश और नितीश को पानी पी-पीकर गरियाने वाले लालू आज परस्पर स्वस्तिवाचन कर रहे हैं! कौन सा Unifying Factor  है जिसने दिलों की सारी कड़वाहट में मधुमिश्रित कर दिया? स्वाभाविक शत्रुओं और कलाबाजों की ऐसी अद्भुत मित्रता कभी-कभी देखने को मिलती है। अरे नहीं ये स्वाभाविक कलाबाज ऐसे ही नहीं एक हुये हैं। आजकल